जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक आज
1 min read
पटना: आज पटना में जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक होनी है. यह बैठक एक अणे मार्ग में होगी जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. साथ ही इस बैठक में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के भी शामिल होने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक जनता दल (यू) की राज्य कार्यकारिणी की बैठक रविवार को आयोजित की जा रही है. एक-अणे मार्ग में 11 बजे से आयोजित इस बैठक में पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी, महासचिव आरसीपी सिंह सहित मंत्री, सांसद व अन्य सदस्य शामिल होंगे. वहीं, कार्यकारिणी की बैठक के पूर्व शनिवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने अपने आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक बुलायी. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व राज्यसभा में दल के नेता आरसीपी सिंह, मंत्री दिनेश चंद्र यादव, विधान पार्षद संजय गांधी, विधान पार्षद प्रो रणवीर नंदन, राष्ट्रीय सचिव रवींद्र सिंह, डॉ नवीन कुमार आर्य व अनिल कुमार और जदयू मीडिया सेल के अध्यक्ष डॉ अमरदीप समेत प्रदेश के सभी पदाधिकारी शामिल हुए.