अभी मेरा एजेंडा भारत बंद के समर्थन का है- तेजस्वी
1 min read
गीरब सवर्णों के आरक्षण मुद्दे पर एक-दो दिनों बाद देंगे अपनी राय
पटना : बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज भारत बंद को लेकर कहा कि 10 सितंबर को भारत बंद में महागठबंधन का हरेक नेता सड़क पर निकलकर विरोध प्रदर्शन करेगा। पेट्रोल-डीजल आम आदमी की बुनियादी जरूरतों में आता है। केंद्र सरकार ने इसकी बढ़ती मंहगाई पर अपनी चुप्पी साध रखी है। हम जनता को सरकार का काला सच बतायेंगे।
सोमवार को भारत बंद को विपक्ष का समर्थन
आपको बताते चलें कि कांग्रेस पार्टी ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ 10 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। जिसे विपक्षी दलों का समर्थन प्राप्त हो रहा है। राजद भी कांग्रेस के साथ प्रदर्शन करेगी। और भारत बंद को सफल बनाने में योगदान देगी। इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने आज अपने पार्टी नेताओं को सोमवार को होने वाले भारत बंद के लिए दिशा निर्देश दिया।
सवर्णों के आरक्षण पर बाद में राय
तेजस्वी इस मौके पर सवर्णों द्वारा बुलाये गए भारत बंद के संबंध में कहा कि, वो फिलहाल भारत बंद को सफल बनाने और विपक्ष की एकता के साथ, केंद्र सरकार की गलत नीतियों को देश बताना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि गरीब सवर्णों के आरक्षण के मुद्दे पर वो दो-तीन दिनों में अपनी राय रखेंगे।