जौनपुर पुलिस ने 10 मोटरसाइकिल सहित 8 चोरों को किया गिरफ्तार
1 min read
जौनपुर – पुलिस ने किया बड़ा खुलासा मोटरसाइकिल 8 चोरों को किया गिरफ्तार कब्जे में 10 बाइक बरामद प्रिंस पांडे पुत्र वीरेंद्र पांडे निवासी नयपुर थाना गौराबादशाहपुर द्वारा अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद शुरू हुई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी और विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चला रही थी।
गुरुवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कुरेथू तिराहे के पास से आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर विभिन्न जगहों पर छिपाकर रखी गई 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की। जिसमें.शिवम यादव उर्फ बड्डू पुत्र शंकर यादव निवासी ग्राम इमली थाना जफराबाद जनपद जौनपुर, सोनू यादव पुत्र राजनरायन यादव निवासी बालेमऊ थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर , सिकन्दर यादव पुत्र जवाहिर यादव निवासी कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर, शशिकान्त यादव पुत्र रामकेश यादव निवासी मोलापुर थाना केराकत जनपद जौनपुर ,रतन सागर उर्फ छोटू यादव पुत्र सोमारू यादव निवासी उदियासन थाना केराकत जनपद जौनपुर ,.हेमन्त यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी कौवापार थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ,.सत्यम पाल पुत्र स्व0 पन्नालाल पाल निवासी गजना थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर ,अभिषेक यादव पुत्र कल्लू निवासी करमौना थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर10 चोरी की मोटरसाइकिल का विवरण –
मोटरसाइकिल संख्या UP50AN0047 , UP62BD3752 , UP62CO1073 , UP62CS1443 , UP62AR9424 , UP51BM8247 ,.UP65DA9026 , UP 62CH7090 , RJ17SM4114 ,CHOICC0164 हैं।
अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश
