पटना की सड़कों पर उतरे भारत बंद के समर्थक
1 min read
पटना : कांग्रेस पार्टी द्वारा पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों एवं रुपये के गिरते भावों के खिलाफ बुलाये गये भारत बंद को 20 पार्टियों ने अपना समर्थन दिया है। राजधानी पटना में आज सुबह से ही भारत बंद का असर दिख रहा है। पप्पू यादव की पाटी जाप के समर्थकों ने पटना में अपना हिंसक प्रदर्शन सुबह से ही आरंभ कर दिया है। राजेंद्रनगर टर्मिनल के बाहर खड़े बसों को उन्होंने निशाना बनाया। पटना के डाकबंगला चौराहे पर कांग्रेस, जाप के पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया है। पटना की यातायात सुविधा अभी ठप्प हो गई है। पटना के पॉश इलाकों में सभी दुकानों को भी बंद करा दिया गया है।
कई स्कूलों को भी आज बंद रखा गया है अभी-अभी आ रही खबरों के अनुसार राजद समर्थक भी अब भारत बंद को सफल बनाने के लिए बाहर सड़कों पर उतर आये हैं। सीपीआई ने भी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आपको बताते चलें कि बिहार के अंदर राजद, सीपीआई, जाप, लोजद, राकंपा, समाजवादी पार्टी, जैसे दलों ने भारत बंद में कांग्रेस का साथ दिया है।