August 30, 2025

प्रधानमंत्री आज पेमेंटस बैंक का करेंगे उद्घाटन

1 min read
Spread the love
650 शाखाओं का शुभारंभ एक साथ होगा

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से ‘इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक’ आईपीपीबी का उद्घाटन करेंगे। देश भर में बैंक की 650 शाखा और 3250 एक्सेस प्वाइंट की शुरूआत होगी। देश भर में सभी 1.55 लाख डाकघर 31 दिसबंर 2018 आईपीपीबी प्रणाली से जुड़ जायेंगे। पेमेंटस बैंक की शुरूआत भारतीय डाक विभाग की ओर से किया गया है। इसमें सेविंग अकाउंटस के साथ करंट अकाउंटस भी खुलवाया जा सकता है। इसके अंतर्गत बचत खाते में ज्यादा ब्याज भी मिलेगा और साथ ही इस बैंक मेंं नागरिकों को डोरस्टेप बैंकिग की सुविधा भी मिलेगी। इसका मतलब कि कोई भी नागरिक घर बैठे ही अपना खाता खुलवा सकता है।

देश भर के तीन लाख से अधिक डाकियों और ग्रामीण डाक बैंकों के विशाल नेटवर्कों को इससे लाभ मिलेगा। आईपीपीबी बैंक के माध्यम से डाक विभाग में प्रौधोगिकी को बढ़ावा मिलेगा। इसके तहत विकल्पी माध्यमों काउंटर सेवाएं, माइक्रो-एटीएम, मोबाइल बैंकिंग एप, एसएमएस और आइवीआर की सेवा उपलब्ध रहेगी। आईपीपीबी के तहत बचत खाता, चालू खाता, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण, उद्यम एवं वाणिज्यिक भुगतान जैसी सुविधाएं उपलब्ध होगी। भारतीय आम नागरिकों को बैंकिग सेवा में सुगमता एवं सुलभता प्रदान करने के उद्देश्य से पेमेंटस बैंक की शुरूआत की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *