अध्यक्ष के ड्राइवर ने गुर्गों सहित आटो रिक्शा चालक को किया मारकर बेदम
1 min read
चित्रकूट – नगर परिषद चित्रकूट की अध्यक्ष साधना पटेल के मामा का लड़का/अध्यक्ष की गाड़ी का ड्राइवर मस्टर कर्मचारी छोटू पटेल का पारा वर्तमान समय में सातवे आसमान पर है। बीते दो दिन पहले छोटू पटेल द्वारा अपने गुर्गों के साथ ग्राम कामता निवासी एक आटो रिक्शा चालक को मामूली सी बात पर मार मारकर बेदम कर दिया गया।बाद में आटो रिक्शा चालक द्वारा पुलिस मे जाकर एफआईआर दर्ज करा दी गई है।लेकिन कार्यवाही के नाम पर पुलिस द्वारा अभी तक कुछ भी नहीं किया गया है।कारण छोटू पटेल को भी पता है कि जब आज तक पुलिस नगर परिषद अध्यक्ष का कुछ नही कर पाई है,तब वो तो अध्यक्ष के मामा का लड़का भी है,और गाड़ी का ड्राइवर भी है।वही आटो रिक्शा चालक द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि छोटू पटेल और उसके गुर्गों द्वारा सती अनुसूया,गुप्त गोदावरी की तरफ आने पर पुनः मारपीट करने की धमकी दी है।दूसरी तरफ बेचारा आटो रिक्शा चालक बुरी तरह से मार खाने के बाद अपना इलाज करवा रहा है।तो वही पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०