December 13, 2025

अपनी जुबां पर लगाम कसे भाजपा नेता – सविता

सतना – मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस प्रदेश महामंत्री श्री मती सविता अग्रवाल ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय व्दारा की गई टिप्पणी को कड़ी निन्दा करते हुए कहा है कि विजयवर्गीय ने बीते दिनों लड़कियों के पहनावे पर टिप्पणी करते हुए शूर्पणखा कहा है एवं महिलाओं को अपमानित किया है  । एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी व्दारा दिये गये भाषणों में महिलाओं के हितैषी बनते हुए लाडली बहना एवं किशोरियों को भांजी कहते हैं और दूसरी तरफ सत्ता के नशे में चूर भाजपा के मद मस्त नेता महिलाओं पर अशोभनीय बयानबाजी करने से नहीं चूकते। 

सविता अग्रवाल ने कहा कि जबलपुर में शराब की दुकान का विरोध कर रही महिलाओं को पुलिस व्दारा बर्बरता पूर्वक बाल पकड़ कर घसीटा गया एवं उन पर ज़ुल्म ढाये गये । आज देश में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार एवं उत्पीड़न में प्रदेश नं०वन है।
 श्री मती अग्रवाल ने कहा है कि विजयवर्गीय जी समय रहते महिलाओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांग लें नहीं तो महिलाएं दूर्गा एवं चंडी का रूप धारण कर‌₹ आने वाले चुनाव में कलयुगी शकुनी एवं कंस मामा जी की उखाड़ फेंकने का काम करेगी।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *