दामोदर रोपवे प्रबंधन द्वारा तीर्थ यात्रियों के साथ खुलेआम खेला जा रहा है लूट का खेल
1 min read
चित्रकूट ब्रेकिंग न्यूज – धर्म नगरी चित्रकूट धाम में जगह जगह खुलेआम तीर्थ यात्रियों के साथ लूट का खेल खेला जा रहा है।जिसे शायद कोई रोकने वाला नही है।मामला चित्रकूट धाम स्थित प्रमुख पर्यटन केंद्र हनुमान धारा का है।हनुमान धारा में दामोदर इंफ्रा कंपनी द्वारा रोपवे का संचालन करते हुए टिकटों के नाम पर खुलेआम तीर्थ यात्रियों के साथ लूट का खेल खेला जा रहा है।गौर तलब है कि इसी दामोदर इंफ्रा कंपनी द्वारा हनुमान धारा में रोपवे संचालन से पहले से ही मैहर में रोपवे का संचालन किया जा रहा है।साथ ही मैहर मंदिर स्थित रोपवे की दूरी भी हनुमान धारा रोपवे से अधिक है।बावजूद इसके जहां मैहर में प्रति व्यक्ति टिकट दर ₹- 116/- है,तो वही हनुमान धारा में प्रति व्यक्ति टिकट दर ₹-145/- वसूल की जा रही है।जो खुलेआम तीर्थ यात्रियों लूट आखिरकार क्यों न मानी जाए।सोमवार को जब इस बारे पत्रकारों द्वारा हनुमान धारा स्थित दामोदर रोपवे के कर्ताधर्ताओं से जानकारी लेने की कोशिश की गई, तब न केवल रोपवे के गार्डों ( गुंडों ) द्वारा पत्रकारों से अभद्रता की गई बल्कि हाथापाई करने की कोशिश भी की गई ।रोपवे प्रबंधन द्वारा खुलेआम की जा रही इस लूट का तीर्थ यात्रियों द्वारा भी विरोध किया गया है।साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री से इसका संज्ञान लेने की गुहार भी लगाई गई है।लेकिन यहां यक्ष प्रश्न यह कि आखिरकार रोपवे प्रबंधन द्वारा तीर्थ यात्रियों के साथ इस प्रकार की यह खुली लूट किसकी शह पर हो रही है।और अगर धर्म नगरी चित्रकूट धाम में जगह जगह खुलेआम हो रही इस प्रकार की लूटों पर लगाम नहीं लगाई गई,तब शायद एक दिन ऐसा आएगा जब तीर्थ यात्री चित्रकूट आना ही बंद कर देने।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०