मेडिकल लैब टेक्नीशियन हड़ताल चौथे दिन भी जारी बजरंगबली को ज्ञापन सौंप किया सद्बुद्धि यज्ञ
1 min read
सतना – मध्य प्रदेश मेडिकल लैब एसोसिएशन द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार चौथे दिन भी जारी रही आज समुचे सतना जिले के लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट एवं लैब अटेंडेंट अपनी 13 सूत्री मांगों के संबंध में जिला चिकित्सालय सतना में एकत्रित होकर अपनी मांगों का ज्ञापन भगवान बजरंगबली जी को सौंपा एवं मंदिर में ही सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन कर मध्य प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु बजरंगबली भगवान से प्रार्थना किया
विदित हो कि लैब टेक्नीशियन के आंदोलन के चलते समूचे जिले की पैथोलॉजी जांच कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रही है लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन जिला सतना ने आम जनता को होने वाली परेशानी पर क्षमा याचना करते हुए प्रदेश सरकार को हमारी मांगे पूरी करने हेतु आम जनता एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से पत्र लिखने की अपील भी की गई है।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०