फर्नीचर की दुकान में लगी आग, लाखों का फर्नीचर हुआ जलकर खाक
1 min read
सतना – शहर के रीवा रोड स्थिति छतरपुर फर्नीचर के गोदाम में रविबार देर रात आग भड़क गई । फर्नीचर गोदाम में लगी आग अचानक विकराल रूप धरना कर लिया ।घटना की जानकारी पुलिस और नगर निगम के दमकल विभाग को दी गई ।आनन फानन पुलिस और दमकल कर्मी पहुचे और आग बुझाने का कॉम सुरू किया संदिग्ध परिस्थितियों में लगी भीषण आग, को पांच दमकल वाहनों ने , घण्टो मसक्कत के बाद काबू पाया। इस हादसे में , कोई जनहानि नही हुई हैं मगर , गोदाम में रखा लाखो का फर्नीचर जलकर खाख हो गया ।पुलिस और फायर सेप्टि विभाग मामले की जांच कर रही ।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०