पेट्रोल पंप में हुई जमकर मारपीट
1 min read
सतना- शहर के सतना पन्ना मार्ग पर स्थिति रजा पेट्रौल पंम्प में दवंगो ने जमकर कहर बरपाया ,नशे में धुत पतेरी निवासी मंगल कोल और उसके साथियों ने न केवल पेट्रौल पंम्प के कर्मचारियों के साथ मारपीट की बल्कि पेट्रौल पंम्प ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की ।लाठी डंडे लिए आरोपियो में जमकर तांडव मचाया ,विबाद की बजह मुक्त में पेट्रौल न देना बताया जा रहा ।घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई ।पेट्रौल पंम्प संचालक ने मामले की सिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही ।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०