April 29, 2024

लगभग दस वर्षों से निर्माणाधीन पुल से नीचे कूदा आटो रिक्शा वाहन चार लोग हुए घायल

1 min read
Spread the love

चित्रकूट ब्रेकिंग न्यूज- शासन द्वारा घोषित पवित्र नगरी चित्रकूट धाम स्थित तुलसी मार्ग के निर्माणाधीन पुल पर सोमवार को पुनः एकबार उस समय दुर्घटना घटित हो गई,जब एक आटो रिक्शा वाहन अनियंत्रित होकर पुल के नीचे कूद गया।जिसके कारण आटो ड्राइवर समेत सवार सभी चार लोग घायल हो गए।घायलों में दो महिला और दो पुरुष हैं।जिन्हे इलाज हेतु जानकी कुण्ड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।गौर तलब है कि चित्रकूट स्थित रघुवीर मंदिर से सीधे कामदनाथ पूर्वी प्राचीन मुखारविंद मंदिर और कामदगिरि परिक्रमा करने के लिए यही एक सीधा मार्ग है।जिस पर पयश्वनी नदी में पूर्व में पुलिया बनी हुई थी।जिसे अब से लगभग दस वर्ष पहले शासन द्वारा बड़े पुल निर्माण का हवाला देते हुए बनी बनाई पुलिया को तुड़वा दिया गया।और पुल का निर्माण प्रारंभ करवाया गया। लेकिन दस वर्षों बाद भी पुल का निर्माण प्रदेश सरकार के सौतेलेपन और स्थानीय भाजपा नेताओं के निकम्मेपन के चलते अधर में लटका हुआ है।निर्माण क्या कहा जाए,लगभग दस वर्ष के अंतराल में पुल के “पाए” भी नहीं खड़े हो सके । जिसके कारण उक्त निर्माणाधीन पुल पर दुर्घटनाएं घटित होती रहती है।और सोमवार को भी यही हुआ,जब पुल के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो सवार द्वारा आटो रिक्शा को ओवर टेक किया गया।जिस कारण से आटो ड्राइवर द्वारा आटो से नियंत्रण खो दिया गया। फलस्वरूप आटो सड़क के लगभग 20 से 25 फिट नीचे कूद गया और चार लोग घायल हो गए।सभी घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि बन रहे पुल को लेकर हमारे द्वारा कई बार शासन प्रशासन और जिम्मेदार को लगातार अवगत कराया जा रहा था की कहीं बड़ी घटना ना हो लेकिन आखिरकार घटना का शिकार ऑटो रिक्शा में बैठे लोग हो गए।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.