December 13, 2025

पीएम मोदी हुए चीन के लिए रवाना, हो सकती है इन मुद्दों पर चर्चा

1 min read

अनुज अवस्थी, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन में अपने दो दिवसीय दौरे के लिए भारत से रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी चीन के वुहान शहर में चीनी राष्‍ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। आपको जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी दो दिन यानि कि शुक्रवार और शनिवार को  चीन में ही रुकेंगे।

खबरों के मुताबिक चीन ने अभी वुहान में होने वाली मुलाकात को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है, लेकिन  कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों देशों के अधिकारी ईस्ट लेक में साथ में कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। आपको बता दें कि ईस्ट लेक चीन के लीडर माओत्से तुंग का पसंदीदा स्थान था। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने शी जिनपिंग के साथ गुजरात के साबरमती आश्रम में पहली बार अनौपचारिक मुलाकात की थी। यहां मोदी ने जिनपिंग को पूरे आश्रम का दौरा कराने के साथ महात्मा गांधी के विचारों से भी अवगत कराया था। पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की इस मुलाकात को बेहद ही खास माना जा रहा है।

भारत और चीन के बीच डोकला मामले को लेकर तकरीबन 70 दिनों तक तनातनी बरकरार रही थी। जिसके बाद दोनो देशों के बीच में शांति स्थापित करने के लिए बात चीत हुई थी। लेकिन एक बार फिर ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि चीन ने डोकलाम स्थित इलाके सड़क का निर्माण का काम जारी है। हालांकि ये साफ नहीं है कि पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच में इसे लेकर कोई चर्चा होती है या नहीं। लेकिन यहां पर गौर करने वाली बात ये भी है कि पीएम मोदी की इस यात्रा पर पाकिस्तान की भी नजरें जमी हुई हैं। अब गौरतलब होगा कि दोनों देशों के बीच में किन-किन मुद्दों को लेकर चर्चा होती है। और मोदी की ये यात्रा कितनी सफल होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *