July 6, 2025

महाशिवरात्रि पावन पर्व की शुभकामना।

1 min read
Spread the love

शिवरात्रि के पावन पर्व पर
हर हर हर हर्षाया
गौरी प्यारी गोरी तुम्हारी
गौरव गुन गुन गाया।

शिव डमरू के डम डम डम
से ऊँकार मुस्काया
पार्वती शिव परिणय का
रात्रि महोत्सव आया ।

तुम सबके हो अन्तर्यामी
तुम सबसे हो ज्ञानी
पार्वती तुम्हारी महारानी
पार्वती हिय रानी।

सबसे प्यारी छवि उनकी है
सबसे न्यारी कृति उनकी है
तुम दोनों श्रमसाहय सभी के
तुम दोनों संभाष सभी के।

तुम रिश्तों में जान फूंकते
तुम से सब हैं राह पूंछते
तूम सबके मस्तक पर रहते
हिय में बसते जिय को कसते।

राम नाम तुमको अति प्यारा
दीन दुखी सबसे है प्यारा
शिवरात्रि के पावन दिन पर
हर हर हर  हर्षाया।

गौरी प्यारी गोरी तुम्हारी
गौरव गुन गुन गाया
गौरी को तुम मान हो देते
स्वभिमान का सम्मान हो देते।

गौरी शक्ति तुम्हारी है
भोली भक्ति हमारी है
सारी अच्छाई तुममे है
कोरी सच्चई तुममे है।

कपटों को तुम दूर भागते
मेरा मन मजबूत बनाते
प्रेम प्रति सबको सिखलाते
नारी जन आदार बनाते।

नारी को सम्मन दिलाते
यही पाठ सबको समझाते
शिव शक्ति के पावन दिन
पर हर हर हर हर्षाया।

गौरी हमारी गोरी तुम्हारी
गौरव गुन गुन गाया
शक्ति विन शिव रिक्त रहेगा
भक्ति से नासिक्त रहेगा।

अतः शक्ति को साथ रखो
घर घर में सौहार्द्र रखो
सत्कर्मो का दास बनो
दुर्जन का संत्रास बनो।

पति पत्नि में प्रेम रहे
अधिकार रहे सम्मान रहे
यही शिवरात्रि कहती है
यही भक्ति भाव तहती है।

शिवरात्रि के पावन दिन पर
हर हर हर हर्षाया
गौरी प्यारी गौरी तुम्हारी
गौरव गुन गुन गाया।

कवित्री
डॉ० प्रज्ञा मिश्रा
संस्कृत विभाग महात्मा गाँधी ग्रामोदय विश्विद्यालय चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *