सतना में कांग्रेस ने किया एमपीवी कार्यालय का घेराव किया धरना प्रदर्शन
1 min read
सतना- मध्य प्रदेश एवं जिले की बिजली की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी के चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने सतना एमपीईबी कार्यालय के सामने धरना देकर ज्ञापन सौपा ,साथ ही एक सप्ताह का अल्टीमेटम विधायक द्वारा दिया गया है की ,अगर एक सप्ताह में बिजली की समस्या हल नही होती हैं तो अब आगे और उग्र प्रदर्शन होगा ।साथ ही विधायक निलांशु चतुर्वेदी ने मध्यप्रदेश की सरकार को लूटने वाली सरकार भी कहा।मंहगाई को लेकर भी उन्होंने कहा हर जगह लोग मंहगाई की मार झेल रहे है आम जनता परेशान है उन्होंने कहा कि ये शिवराज सरकार लूट खसोट की सरकार हैं और 2023 में काग्रेश सरकार आ कर रहेगी। इस प्रदर्शन में काग्रेश के सभी पदादिकारी मौजूद रहे ।
आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०