May 19, 2025

अब WhatsApp के जरिए कर सकेंगे लेन-देन, जानिए पूरी खबर

1 min read
Spread the love

नई दिल्ली: वैसे तो व्हाट्सऐप अपने आप में एक ऐसा ऐप है जिसके दुनिया भर में लोग कायल है। अब अगर आप से कहा जाए कि अब आप व्हाट्सऐप के माध्यम से पैसों का भी लेन-देन कर सकते हैं तो आप क्या सोचेंगे। जी हां हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप व्हाट्सऐप के जरिए पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। व्हाट्सऐप में आए दिन जिस तरह के फीचर्स दिए जा रहे हैं इससे साफ है कि यह वन स्टॉप सॉल्यूश बन रहा है। हाल ही में व्हाट्सऐप में ग्रुप वीडियो कॉलिंग का फीचर दिया गया है।



WhatsApp पर UPI पेमेंट का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर यूजर्स शेयर कर रहे हैं। इस फीचर के तहत व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में एक अकाउंट, चैट्स और नोटिफिकेशन्स के नीचे पेमेंट ऑप्शन मिलेगा जहां टैप करके पैसे भेज सकते हैं। इस फीचर को WhatsApp Payments के नाम जाना जाएगा।

जैसे किसी व्हॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स को फोटोज या वीडियोज भेजते हैं वैसे ही पैसे भेजने के लिए आपको अटैच्मेंट्स पर क्लिक करना होगा और यहां आपको फोटो, वीडियो, लोकेशन के अलावा पेमेंट ऑप्शन भी मिलेगा। फिलहाल यह साफ नहीं है कि इसकी लिमिट क्या होगी और ट्रांजैक्शन काम कैसे करेगा। बहराल, जो भी हो मगर ऐसा होने से लोगों को ट्रांजेक्शन करने में कितनी सुगमता होगी इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *