May 18, 2025

जियो ने दिया शानदार ऑफर अब देर न करें ऑफर सीमित समय का है जानें यहाँ क्या है ऑफर…

1 min read
Spread the love

*ऑफर सीमित है जल्द जाने-*

Jio का ये खास ऑफर आपको खुश कर देगा।
जियो ने इस बार बड़ा धमाका ऑफर पेश किया है। कंपनी के ये बड़ा ऑफर किसी भी दूसरी कंपनी को सोचने पर जरूर मजबूर कर देगा। इस नए प्लान में जियो ने भारत में बिकने वाले सभी कंपनियों के स्मार्टफोन के साथ 2,200 रुपये कैशबैक की घोषणा की है। इसका मतलब साफ है कि अगर आप 15 फरवरी से 31 मार्च 2018 के बीच कोई भी स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। समझने के लिए बता दें कि अगर आप 6,999 रुपये का फोन खरीदते हैं तो कैशबैक के बाद उस फोन की कीमत 4,799 रुपये हो जाएगी।
यानी 2200सौ रू. आपको वापस मिल जायेंगे।
कंपनी ने अपने इस नए ऑफर को नया नाम दिया है ‘फुटबॉल’। ‘फुटबॉल’ के तहत 15 फरवरी से 31 मार्च 2018 के बीच जियो नेटवर्क से जुड़ने वाले सभी नए स्मार्टफोन पर कंपनी 200 रुपए का इंस्टैंट कैशबैक देगी। इसके लिए आपको नए फोन में जियो सिम में पहला रिचार्ज 198 रुपये या 299 का कराना होगा। इसके बाद आपको 50 रुपये का 44 रिचार्ज वाउचर मिलेंगे जो कि आपके माय जियो ऐप में जमा हो जाएंगे। जियो फुटबॉल ऑफर मौजूदा और नए दोनों तरह के जियो ग्राहकों के लिए नया स्मार्टफोन खरीदने पर काम करेगा। देश में बिकने वाले करीब सभी 4G स्मार्टफोन पर ही यह ऑफर लागू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *