May 21, 2025

8 करोड़ फेसबुक यूजर्स के डाटा लीक, भारतीयों की तादात इतनी

1 min read
Spread the love



अनुज अवस्थी, (नई दिल्ली): इन दिनों फेसबुक के डाटा को लेकर रोज नई खबर आ रही है। अगर आप फेसबुक चलाते समय लापरवाही बरतते हैं तो आप के लिए खबर बेहत ही महत्वपूर्ण है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक विदेशी कंपनी कैंब्रिज ऐनालिटका ने 8 करोड़ 70 लाख फेसबुक यूजर्स के डाटा में सैंध लगाई है। फेसबुक ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कैंब्रिज एनालिटिका के साथ करीब आठ करोड़ 70 लाख यूजर्स के डेटा अनुचित ढंग से साझा किए गए।

इसमें अमेरिकी मूल के नागरिक बड़े पैमाने पर, बताया जा रहा है कि जब अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहे थे तो उस दौरान इस डाटा का जमकर गलत ढंग से प्रयोग किया गया था। वहीं आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इसमें से भारत से 5 लाख 62 हजार 455 (0.6 प्रतिशत) यूजर्स के डेटा शेयर किए गए हैं। तो आप समझ सकते हैं कि किस तरीके से लोगों के फेसबुक डाटा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जब भारत सरकार ने फेसबुक को इस पर जवाब देने को कहा तो सफाई देते हुए फेसबुक ने कहा है कि वह तीसरी पार्टी के ऐप द्वारा यूजर्स के निजी डेटा में सेंध लगाने को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहा है। इस बीच मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि तमाम गलतियों के बावजूद फेसबुक को लीड करने के लिए वही सही व्यक्ति हैं।

बहराल, जो भी हो फेसबुक यूज करते समय हमें सावधान रहना होगा और याद रखना होगा कि हम कोई भी ऐसे लिंक को न छेड़े जिससे आपके डाटा चोरी होने के आसार बड़ जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *