रिलायंस जियो ने दी लोगो को नई सौगात, 3,300 रुपये तक का मिलेगा कैशबैक
1 min read
नई दिल्ली : अगर जियो सिम का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपको लिए जानना बेहद ही जरुरी है। जियो अपने ग्राहकों के लिए एक नई सौगात लेकर आया है। 199 और 299 रुपये के दो नए मंथली प्लान्स लॉन्च करने के दो दिन बाद ही जियो ने सोमवार को 399 रुपये में ‘सरप्राइज कैशबैक’ ऑफर पेश किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि रिलायंस जियो 399 रुपये के रिचार्ज पर 3,300 रुपये तक का बंपर कैशबैक देगा। यहां पर गौर करन वाली बात यह है कि यह ऑफर 15 जनवरी 2018 से पहले रिचार्ज करने पर ही लागू होगा।
खबरों के मुताबुक जियो टैरिफ्स और ऐसे ऑफर देने में हमेशा से लीडर रहा है। आगे भी यह सिलसिला जारी है। जियो इकलौता ऐसा टेलिकॉम ऑपरेटर है जो टैरिफ्स से भी परे जाकर ग्राहकों को फायदा पहुंचाता है। शायद यही वजह है कि लोग बड़ चड़ कर जियो का इस्तेमाल कर उसके साथ जुड़ रह है।
कैशबैक को पाने के लिए फोलो करें ये स्टेप
– 400 रुपये के MyJio कैशबैक वाउचर्स
– 300 रुपये तक के तत्काल कैशबैक वाउचर्स वॉलिट से
– ई-कॉमर्स प्लेयर्स से 2,600 रुपये तक के डिस्काउंट वाउच
गौरतलब हो कि शुक्रवार को ही जियो ने 199 और 299 रुपये के दो मंथली प्लान्स बाजार में उतारे थे, जिसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 1.2GB और 2GB डेटा मिलेगा। इससे पहले कंपनी ने 10 नवंबर को 2,599 रुपये का कैशबैक ऑफर देना शुरू किया था।