गढ्ढों में डाली मिट्टी धूल बन कर उड़ी
1 min read
चित्रकूट- भगवान राम की धर्म नगरी चित्रकूट की सड़कों में पीडब्ल्यूडी के द्वारा मिट्टी से गढ्ढों को जोरों से भरा जा रहा है। बता दें कि कुछ समय पहले आरएसए के संघ प्रमुख मोहन भागवत के आने पर शासन और प्रशासन काफी जोरों पर अलर्ट था और सड़को पर जगह- जगह कंक्रीट डाल कर गढ्ढे भरे गए थे। और अब दोबारा जगह -जगह गढ्ढों में मिट्टी डाल कर उनको बन्द किया जा रहा है।के लेकिन वह मिट्टी कुछ ही समय मे धूल बन कर उड़ जाती है यह कार्य पीडब्ल्यूडी के द्वारा केवल दिखावे के लिये किया जा रहा है जबकि चित्रकूट को मिनी स्मार्ट सिटी घोसित किया गया है और यहाँ मंत्रियों का आना जाना हमेशा ही बना रहता है चित्रकूट विकास को लेकर बडे-बडे घोषणाएं भी किये जाते हैं। लेकिन मिनी स्मार्ट सिटी का नजारा चित्रकूट के विकास और सड़कों से लगाया जा सकता है।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०