सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में कोरेक्स
1 min readसतना- दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, घटना मे प्रयुक्त चार पहिया वाहन KWID भी जप्त।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी-
01- रितुराज शुक्ला उर्फ राज पिता रजनीश शुक्ला उम्र 21 वर्ष निवासी करसरा थाना सिंहपुर जिला सतना म.प्र.
02- भुवन शुक्ला उर्फ शैलू पिता भईया शुक्ला उम्र 27 वर्ष निवासी करसरा भर्जुना थाना कोलगवां जिला सतना
03- एक अन्य फरार आरोपी चार पेटी (480 सीसी ) कफ़ सीरप लेकर हुआ फरार। पुलिस तलास में जुटी
जप्त सामग्री-
आठ पेटी (960 नग) शीशी ओनरेक्स नशीली कफ सीरप कीमती 115200/- रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त चार पहिया KWID कार कीमती 500000/- रुपये, दो नग मोबाईल कीमती 20000 रुपये । कुल कीमती 635000/- रुपये।
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०


