सड़क हादसे में मासूम बच्ची की हुई मौत
1 min readअमरपाटन- ट्रक ने शिवानी साकेत उम्र 2 वर्ष नामक माशूम बच्ची को कुचला माशूम बच्ची की मौके पर हुई मौत बच्ची के घर मे छाया मातम, भागने की फिराक में था ट्रक चालक, स्थानीय लोगो ट्रक समेत चालक को पकडा, ताला थानां क्षेत्र के बिगौड़ी पोस्ट अंतर्गत इड़ा गांव की घटना, स्थानीय लोगो ने दी पुलिस को सूचना, ग्रामीणों ने किया जाम मौके में ताला पुलिस मौजूद ,ग्रामीणों में भारी आक्रोश कर रहे है मुआवजा की मांग ताला पुलिस और मुकुंदपुर चौकी प्रभारी एसआई अरूण त्रिपाठी मौके में दे रहे समझाईश, मौके में पहुंची एस०डी०एम० किरण कीरो।
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०


