July 7, 2025

पण्डोखर सरकार ने किया रामदेव को खुला चैलेंज दम है तो यहाँ आये हम दिखाएंगे देवताओं की शक्ति…..

1 min read
Spread the love

दोस्तों हाल ही में कुछ दिनों पहले योग गुरु स्वामी रामदेव ने पंडितो के बारे में और शनिदेव को लेकर कुछ गंभीर बातें बोली थी स्वामी रामदेव ने कहा था की कुंडली में शनि है मेरी राशि पर शनि चढ़ गया ऐसा लोग कहते है तो इन बातो को बहम बताकर उन्होंने कहा था की कोई शनि नही होता ये सब ढोंग है तो इस बात पर पंडितो ने गुस्सा दिखाते हुए रामदेव को कहा था की अपने पुराने दिन भूल गया क्या ।



अब एक महाराज जी जिनका नाम है पण्डोखर सरकार संत गुरुशरण महाराज उन्होंने रामदेव को चैलेंज किया है उन्होंने कहा है की रामदेव को अगर देवी देवताओ की शक्ति देखनी है तो पण्डोखर सरकार के दरवार में आये और उन्होंने कहा की रामदेव के पास जितना पैसा है चैनल है जो कुछ है सब की दम लगा ले और इस दरवार का कुछ बुरा करके दिखाए तब पता चल जायेगा की देवी देवताओ में कितनी शक्ति होती है उन्होंने कहा की में संतो का बहुत सम्मान करता हूँ लेकिन रामदेव जैसे ढोंगी बाबा कभी संत नही हो सकते उन्होंने कहा की मै तो गृहस्थी हूँ मेरे वीवी बच्चे सब है रिश्ते नाते सब है में तो संतो का एक सेवक हूँ लेकिन रामदेव को अगर शक्ति देखनी है तो पण्डोखर धाम आये । अगर आपको पण्डोखर धाम क्या है एवम् गुरुशरण जी महाराज के बारे में जानना है तो इस लिंक पर क्लिक् करें । अब अगर जाना है पण्डोखर धाम तो जाएं रामदेव और करें इस चैलेंज को पूरा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *