May 17, 2024

31 जनवरी चंद्र ग्रहण इन राशियों के लिए अशुभ और इनके लिए शुभ क्लिक् करके जरूर जानें..

1 min read
Spread the love

खग्रास चन्द्रग्रहण – 31 जनवरी 2018-

भूभाग में ग्रहण समय –

शाम 5.17 से रात्रि 8.42 तक पूरे भारत में दिखेगा, नियम पालनीय ।
चन्द्रग्रहण बेध (सूतक) का समय
सुबह 8.17 तक भोजन कर लें । बूढ़े, बच्चे, रोगी और गर्भवती महिला आवश्यकतानुसार दोपहर 11.30 बजे तक भोजन कर सकते हैं । रात्रि 8.42 पर ग्रहण समाप्त होने के बाद पहने हुए वस्त्रोंसहित स्नान और चन्द्रदर्शन करके भोजन आदि कर सकते हैं । ये ग्रहण वृषभ-कन्या-तुला-कुम्भ राशी वालों को लाभदायक रहेगा और मेष- कर्क- सिंह-धनू राशी वाले को अशुभ सूचक है और मिथुन-वृश्चिक-मकर-मीन राशी वाले को सामान्य सूचक है देवालय सुबह 08:20 से रात 08:45 तक बन्द रहेंगे और अपने स्थान के अनुसार निश्चित करें
ग्रहण पुण्यकाल
जिन शहरों में शाम 5.17 के बाद चन्द्रोदय है वहाँ चन्द्रोदय से ग्रहण समाप्ति (रात्रि 8.42) तक जायेगी ।



*ग्रहण के समय पालनीय नियम-

(1) ग्रहण-वेध के पहले जिन पदार्थों में कुश या तुलसी की पत्तियाँ डाल दी जाती हैं, वे पदार्थ दूषित नहीं होते । जबकि पके हुए अन्न का त्याग करके उसे गाय, कुत्ते को डालकर नया भोजन बनाना चाहिए ।
(2) सामान्य दिन से चन्द्रग्रहण में किया गया पुण्यकर्म जप, ध्यान, दान,हवन आदि एक लाख गुना । यदि गंगा-जल पास में हो तो चन्द्रग्रहण में एक करोड़ गुना फलदायी होता है ।
(3) ग्रहण-काल जप, दीक्षा, मंत्र-साधना विभिन्न देवों के निमित्त के लिए उत्तम काल है ।
(4) ग्रहण के समय गुरुमंत्र, इष्टमंत्र अथवा भगवन्नाम जप अवश्य करें, न करने से मंत्र को मलिनता प्राप्त होती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.