July 6, 2025

चित्रकूट में भव्य रुद्र महायज्ञ का आयोजन आज से प्रारंभ

1 min read
Spread the love

चित्रकूट। राजगुरु आचार्य आश्रम नयागांव चित्रकूट धाम जिला सतना मध्य प्रदेश में आज 1 मार्च से 12 मार्च तक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है इस शुभ अवसर पर 18 पुराण और 18 उपपुराण, चार वेदों का परायण, छह शास्त्र तथा महामृत्युंजय जप, श्री महारुद्रा अभिषेक, शिव पार्थिव मूर्ति निर्माण एवं पूजन आदि का और प्रवचनों के अमृत वाणी सुनने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, चित्रकूट के डॉक्टर आर के पांडे ने ने बताया कि राजगुरू, आचार्य आश्रम परिवार हमारा परिवार है चित्रकूट धाम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की तपोस्थली है इस तपोस्थली में जो रूद्र महायज्ञ रूद्र प्रताप त्रिपाठी जो शिवराजपुर मध्य प्रदेश के निवासी हैं और वर्तमान में मुंबई में प्रतिष्ठित है, वहां पर इंडियन लॉजिस्टिक ग्रुप डेवलपमेंट कंस्ट्रक्शन का कार्य करते हैं, यह संकल्प को पूरा करने के लिए लगभग 20 वर्षों से महायज्ञ अनुष्ठान को निरंतर किया जा रहा है। जिसमें सुयोग्तम विद्वतभरेंण आचार्यों की उपस्थिति में विभिन्न पुराणों का परायण और विशेषता व्यास पीठष्य होकर राजगुरु आचार्य के संयोग आचार्य परम पूज्य श्री श्री 1008 बद्री प्रपन्नाचार्य पूज्य स्वामी जी महाराज के द्वारा व्यास पीठष्य हो करके श्रीमद्भागवत पुराण का बहुत ही विशाल एकल एक दिवसीय व्याख्यान किया जा रहा है, और रुद्रा अभिषेक कार्य किया जा रहा है।

जावेद मोहम्मद (विशेष सवांददाता), भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *