March 14, 2025

जल संस्थान कर्वी की पेयजल सप्लाई धड़ाम

1 min read
Spread the love

चित्रकूट। खोही उत्तर प्रदेश चित्रकूट परिक्रमा मार्ग पर 4 दिनों से पानी की सप्लाई ना होने के कारण लोग परेशान है। जल संस्थान से होने वाली पानी सप्लाई जिस पर 4 दिनों से बोर का पंप खराब होने के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है, परिक्रमा मार्ग पर रहने वाले लोगो को लगभग 2 किलोमीटर हैंड पंप से पानी लाने को मजबूर है। खोही निवासी दादू गुप्ता ने बताया हम लोगों ने सीतापुर जल संस्थान में 3 दिनों से मौखिक रूप से पानी की समस्या को बता रहे हैं लेकिन कोई भी समस्या का समाधान नहीं हुआ, खोही के रहने वाले लोगों पर काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है जिसमे गंगा केसरवानी, राकेश केसरवानी, गया प्रसाद हलवाई, अजय केसरवानी, चुन्नू हलवाई, धीरेंद्र तिवारी, महेश पटेल, मितू मौर्य, ओमप्रकाश मौर्य एवं समस्त खोही निवासी रहे मौजूद।

सुभाष पटेल(ब्यूरो चीफ), भारत विमर्श चित्रकूट उप्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *