January 25, 2026

जफराबाद पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम की नशे खिलाफ की बड़ी कार्यवाही

1 min read
जफराबाद पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम की नशे खिलाफ की बड़ी कार्यवाही
Spread the love

जौनपुर – जफराबाद जौनपुर थाना पुलिस और SOG जौनपुर की संयुक्त टीम ने सोमवार देर रात नशे के कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन अंतरजनपदीय हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया। टीम ने उनके कब्जे से करीब 400 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 80 लाख रुपये आंकी जा रही है। इसके साथ ही डिजिटल तराजू, 7 मोबाइल फोन और बिना नंबर प्लेट की एक बाइक भी जब्त की गई।
एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने इस कार्रवाई का खुलासा करते हुए बताया कि जफराबाद पुलिस और एसओजी जौनपुर की संयुक्त टीम ने मंगलवार को बेलाव घाट पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान इन तस्करों को पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर दोपहर करीब 2:45 बजे यह गिरफ्तारी की गई।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान गाजीपुर निवासी राकेश यादव (पुत्र कन्हैया यादव, बड़हरा, थाना नंदगंज), सिकंदर यादव उर्फ गुड्डू (पुत्र रामजनम यादव, बड़हरा, थाना नंदगंज) और जौनपुर निवासी आकाश चौहान (पुत्र तिलकधारी चौहान, नंदगांव हुसैनाबाद, थाना लाइन बाजार) के रूप में हुई है।
एएसपी सिटी ने यह कहा है कि बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। पुलिस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश भी कर रही है।

अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *