बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का निधन
1 min readमध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का आज दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया l 11 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव होने को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से उनका इलाज चल रहा था l मध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का आज दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया l
11 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से उनका भोपाल के अस्पताल में इलाज चल रहा था l तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें एक महीने पहले मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था l तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें एक महीने पहले मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था l
ये है नंदकुमार सिंह चौहान का राजनीतिक सफर
बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत शाहपुर नगरपालिका से की थी l वह 1978-80 और 1983-87 तक शाहपुर नगरपालिका अध्यक्ष रहे l इसके बाद वह लगातार दो बार बुरहानपुर से विधायक रहे l 1996 में पहली बार खंडवा से लोकसभा पहुंचे l फिर 1998 में दूसरी बार खंडवा से ही लोकसभा पहुंचे l
इसके बाद 1999 में भी नंदकुमार सिंह चौहान खंडवा संसदीय सीट से जीते और लोकसभा पहुंचे l 2004 के चुनाव में भी नंदकुमार सिंह चौहान जीते, लेकिन 2009 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव से हार गए l फिर उन्हें पार्टी ने मध्य प्रदेश राज्य का भाजपा अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन 2013 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उन्हें हटाकर नरेंद्र सिंह तोमर को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया l 2014 के चुनाव में नंदकुमार सिंह चौहान फिर खंडवा सीट से जीते l इस जीत के साथ ही उन्हें मध्य प्रदेश बीजेपी का फिर से अध्यक्ष बना दिया गया, लेकिन 2018 में उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, ताकि वे अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य कर सकें l 2019 के चुनाव में भी नंदकुमार सिंह चौहान, खंडवा सीट से जीते l
भारत विमर्श