इंदौर में 431 और भोपाल में 214 कोरोना संक्रमित मिले, प्रदेश में 1450 संक्रमित ठीक हुए
1 min read
भारत के अंदर आज 99 लाख से भी अधिक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हो चुका है। मध्यप्रदेश में भी हर रोज कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। आज 18 दिसंबर को मध्यप्रदेश में 1181 कोरोना केस सामने आए हैं। जिसमें से सवार्धिक आंकड़ा इंदौर से 431 है। वहीं राजधानी भोपाल में आज 214 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। साथ ही आज 1450 संक्रमित ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। डिंडौरी और नरसिंहपुर ज़िले में एक भी केस सामने नहीं आया।