March 14, 2025

चित्रकूट में साधु संतों के बीच वर्चस्व की जंग तेज

1 min read
Spread the love

चित्रकूट। चित्रकूट में साधु संतों के बीच वर्चस्व की जंग तेज। अखाड़ा परिषद और विरक्त संत मंडल के बीच खींची तलवारे। कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में पूर्वी मुखारविंद के आगे धर्म दास जी के आश्रम में जबरजस्ती करवाई जा रही महंती के चलते विरक्त संत मंडल और अखाड़ा परिषद आमने सामने। धर्म दास ने करवाई जा रही महंती से किया इंकार, कहा मैंने पहले ही रवि दास को बना दिया था महंत। अखाड़ा परिषद और विरक्त संत मंडल दोनों ने मिलकर करवाई थी रवि दास की महंती। विवाद के बाद अखाड़ा परिषद और विरक्त संत मंडल जुटे समझौते के प्रयास में।

सुभाष पटेल की रिपोर्ट के साथ जावेद मोहम्मद(विशेष सवांददाता)भारत विमर्श चित्रकूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *