शीतला माता के दर्शन करने आए युवक की कुंड में डूबने से हुई मौत
1 min read
जौनपुर – उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में माता शीतला चौकिया धाम में दर्शन करने आए दो दोस्त, कुंड में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई वहीं एक माता की कोख उजड़ गई यह घटना माता शीतला चौकीया धाम की है जहां दो दोस्त मां के दर्शन करने के लिए आए हुए थे एक दोस्त कुंड में नहाने के लिए गया तो कुंड में कुछ दूर जाने के बाद पानी ज्यादा होने के कारण मौत हुई है लोगों को सीसीटीवी कैमरा से पता चला है कि कुंड में स्नान करते समय शिवम मौर्य उम्र 21 वर्ष गया था सूचना मिलने पर NDRF की टीम पहुंच कर और पुलिस की टीम भी मौजूद रही शव को बाहर निकाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक की पहचान शिवम मौर्य 21 वर्ष हुआ है शिवम मौर्य जमालपुर निवासी बताया गया है और गांव में मातम पड़ा है परिवार वालों को रो-रो कर बुरा हाल है।
अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश