ग्राम पंचायत भदेहदू के पशुबाडें में प्रधान कर रहा है मनमानी
1 min read
बाँदा(उ०प्र०)। ग्राम पंचायत भदेहदू थाना बबेरू के गांव में 5 मोहल्ले हैं जब कि गांव के अन्य मोहल्ले के किसान अन्ना जानवरों से परेशान हैं कई बार समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक व ग्रामवासियों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत किया की प्रधान मनमानी पर उतारू है 5 मोहल्लों में से अन्य मोहल्लों के जानवरों को पसुबाड़े में नहीं बंद कराया जाता इस पर अन्य मोहल्ले के भी जानवरों को पशु बाड़े में बंद कराने हेतु प्रार्थना किया किंतु ग्राम प्रधान अपनी मनमानी गुंडई पर उतारू है उन जानवरों को 2-4 घंटे बन्द कराने के बाद उन्हें बाहर करवा देते हैं जिससे किसान परेशान हो रहा है आज ग्राम भदेहदु के आजित मुहल्ले के लोगों ने मजबूरन होकर आपसी सहयोग से पशु बाड़े में जानवर रखकर उनके चारा पानी की स्वयं से ब्यवस्था किसान कर रहे है अब देखना यह होगा की प्रशासनिक अधिकारी कब तक सुध लेते हैं आज ग्राम भदेहदू के आजित मोहल्ले के दर्जनों किसानों ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन और शासन तक अपनी समस्या की गुहार लगाई है जल्द ही समस्या का समाधान ना होने पर समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक व अन्य किसानों के द्वारा मजबूरन अनशन आंदोलन करने के लिए बाद होंगे जिसके पूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी
इस मौके पर पीसी पटेल जनसेवक देवेंद्र कुमार पंकज बालकृष्ण पटेल भोले नरेंद्र पटेल निंदा संजय पटेल शत्रुघ्न प्रजापति चुनमुन प्रजापति रविंद्र कुमार राकेश कुमार राम मूरत रज्जू छेदीलाल बाबूराम भैरव प्रसाद
सुभाष पटेल की रिपोर्ट के साथ जावेद मोहम्मद(विशेष संवाददाता),भारत विमर्श