गुप्तगोदावरी मार्ग में पलटा ऑटो, वाहन चालक मौके से फरार
1 min read
चित्रकूट(म०प्र०)। नयागांव थाना अंतर्गत चित्रकूट से गुप्तगोदावरी जा रहे यात्रियों से भरा ऑटो क्रमांक MP 19 R 8167 के वाहन चालक ने अचानक ऑटो में नियंत्रण खो दिया और वह पलट गया। वाहन चालक मौके से फरार हुआ,जिसमे मईयादीन पाल उम्र 65 वर्ष निवासी पथरा को गंभीर चोंट आई है व अन्य लोगों को मामूली चोंटे आई हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एवं ग्राम रक्षा समिति के अध्यक्ष रविन्द्र चौबे व उनकी टीम के द्वारा सभी को निजी वाहन से जानकीकुण्ड चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा गया, साथ ही नयागांव थाना पुलिस ने ऑटो को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही की।
जावेद मोहम्मद(विशेष सवांददाता),भारत विमर्श चित्रकूट