ब्रेकिंग न्यूज़: अपनी मांग को लेकर अड़ी नगर परिषद की कर्मचारी

चित्रकूट। नगर परिषद चित्रकूट (मप्र) की सामुदायिक संगठक पद पर नियुक्त संगीता सोनी अपनी मांग को लेकर नगर परिषद मे ही धरने मे बैठ गई, उनका कहना है की यहाँ के लोगो के द्वारा मेरा शोषण किया जा रहा है, जबकि शासन ने आदेश जारी किया है की सामुदायिक विकास संगठक पद का वेतन 90 प्रतिशत संविदा राशि माह जुलाई 2020 से भुगतान किया जाए, लेकिन अभी तक नहीं किया गया है, इस समस्या को लेकर मेरे द्वारा नगर परिषद चित्रकूट के सीएमओ आशीष द्वेवेदी को भी अवगत कराया गया है लेकिन वह चुप्पी साधे हुये हैं , साथ ही यह भी कहा की मेरी मांगे जब तक पूरी नहीं हो जाती मैं धरने मे बैठी रहूँगी।
जावेद मोहम्मद (विशेष संवाददाता), भारत विमर्श चित्रकूट
