पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्नातक व परास्नातक प्रथम वर्ष की अधूरी परीक्षाएं 23 नवम्बर से होंगी
1 min read
जौनपुर :वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्नातक व परास्नातक प्रथम वर्ष की अधूरी परीक्षाएं 23 नवम्बर से होंगी। इसके लिए परीक्षा समिति ने शनिवार की बैठक में प्रस्ताव पारित कर दिया। जबकि जिन छात्रों की परीक्षाएं होनी हैं उनका प्रवेश अगली कक्षा में हो चुका है। लाक डाउन के दौरान प्रशासन के निर्देश पर प्रवेश लिया गया था। कालेज प्रबंधन परीक्षा का विरोध कर रहा है।
उल्लेख्य है कि स्नातक और स्नातकोत्तर वर्ष में छात्रों की परीक्षाएं अधूरी रह गयी हैं। इस परीक्षा में कुल 4.70 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे लेकिन लाक डाउन के चलते 65 फीसदी छात्र परीक्षा नहीं दे पाये। शासन के निर्णय पर अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा करायी गयी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 8 अक्टूबर 20 को कालेजों को निर्देश दिया था कि प्रथम व द्वितीय वर्ष छात्रों को प्रोन्नत देते हुए अगली कक्षा में प्रवेश ले लिया जाय। जिसपर छात्रों की अगली कक्षा में प्रवेश ले लिया गया है। विश्वविद्यालय से संबंधित कालेजों ने बिना परीक्षा दिये छात्रों का स्नातक द्वितीय व स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष में प्रवेश ले लिया।