महंत राम मनोहर दास बने संत समाज के अध्यक्ष
1 min read

चित्रकूट में आज यानि रविवार को संत समाज एकत्रित हुआ। इस संत समाज के पुनः गठन में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इसी के तहत भरत मिलाप मंदिर के महंत राम मनोहर दास को संत समाज का अध्यक्ष चुना गया। जिस पर उन्हें सभी ने बधाई दी। इसी के साथ तुलसी गुफा के महंत मोहित दास को महामंत्री बनाया गया एवं राम जन्म दास को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर चित्रकूट का पूरा संत समाज उपस्थित रहा।
जावेद मोहम्मद विशेष सवांदाता
भारत विमर्श चित्रकूट(म.प्र.)