March 12, 2025

इस दिवाली आप भी लाएं 40 घंटे जलने वाला दीया

1 min read
Spread the love

छत्तीसगढ़ में एक शख्स ने ऐसा दीया बनाया है जो 40 घंटे तक लगातार जलता रहता है। जी हां जहां देश भर में दिवाली की तैयारी शुरू हो चुकी है, उसी बीच छत्तीसगढ़ में कोंडागांव के रहने वाले अशोक चक्रधारी ने 24 से 40 घंटे तक लगातार जलने वाला मिट्टी का दीया बनाया है।

बता दें कि  शिल्पकार अशोक चक्रधारी ने इस दीये को बनाया है। अशोक का कहना है कि उन्होंने 35 साल पहले एक ऐसा ही दीया देखा था और उसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ये दीया बनाया है।

दिलचस्प बात ये है कि अशोक चक्रधारी ने बताया कि इस साल नवरात्रि में किसी ने फोन करके बताया कि आपने जो दीया बनाया है, हमें भी वैसा दीया चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे पता चला कि मेरे दीये का वीडियो वायरल हो गया है जिसके कारण मुझे लोग कॉल कर रहे हैं। हम रोज़ 50-60 ऐसे विशेष दीये बना रहे हैं, हमने इसकी कीमत 200 से 250 रुपये रखी है।

अशोक चक्रधारी को इस दीये के लिए नेशनल मेरिट अवार्ड प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि 35 साल पहले मैंने एक दीया देखा था, उसी को याद करके मैंने ये दीया बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *