‘एकता दिवस’ के रूप में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती

जौनपुर /ब्यूरो : देश के प्रथम गृहमंत्री भारतरत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती शनिवार को जिले में राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाई गई. सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों व अधिकारियो ने देश की अखंडता व एकता का संकल्प दोहराया . कहा कि देश की एकता व अखंडता के लिए ऐसे महापुरूषों के आदर्शो को अपनाने की जरुरत है .
जनपद न्यायाधीश एम पी सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को ए डी आर केंद्र मध्यथता हाल में राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस रूप में मनाई गई .कोरोना के निर्देशों का पालन करने हुए सभी न्यायाधीश व कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता के शपथ का पाठ किया. इस मौके पर सिविल जज मो. फिरोज ने कहा कि “भारत में सिर्फ एक ही इन्शान को लौह पुरूष यानि आयरन मैन के नाम से जाना जाता है .सरदार पटेल ने देश की आज़ादी के वक्त हुए दंगो और रियासतों की आपसी लड़ाई को नियंत्रित करते हुए भारत को एक सूत्र में पिरोने में अहम भूमिका निभायी थी “.
इस कार्यक्रम में दिलीप कुमार सिंह,मनोज वर्मा , देवेन्द्र यादव ,सुभाष यादव ,सुनील गौतम व अन्य लोग उपस्थित रहे .
संदीप कुमार ब्यूरो चीफ ,भारत विमर्श जौनपुर
