July 27, 2025

धान की खेत में लगी आग,एक एकड़ धान जल के हुआ राख

1 min read
Spread the love

मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के अकोढ़ा गांव में शुक्रवार को दोपहर बाद अज्ञात कारणों से लगी आग से एक एकड़ खड़ी धान की फसल जल कर राख हो गयी। जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के कान्हापुर गांव निवासी विक्रमादित्य यादव तथा अवधेश यादव का अकोढ़ा गांव के शिवान में लागभग एक एकड़ से अधिक धान की खड़ी फसल पक कर तैयार थी। शुक्रवार को दोपहर के बाद अचानक उसी में आग लग गयी फसल से ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी तब आस पास के खेतों मे काम कर रहे लोग दौड़े और आग पर काबू पाया जिस तरफ आग बढ़ रही थी उस तरफ लोगों ने बगल मे चल रहे हार्वेस्टर को बुला कर काफी मात्रा में धान को कटवाकर आग पर काबू पाया मौके पर तहसील से लेखपाल परमानंद मिश्रा ने हुए नुकसान का आकलन कर नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दिया। वही थाने से भी मौके पर सब इंस्पेक्टर धनंजय राय पहुंच गये।

संदीप कुमार ब्यूरो चीफ ,भारत विमर्श न्यूज़ जौनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *