पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग, एथेनॉल की कीमतें बढ़ाने के साथ हुए कई अहम फैसले
1 min read

आज नई दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट और CCEA की बैठक हुई। इस बैठक में पेट्रोलियम मंत्रालय के प्रस्ताव को मानते हुए एथेनॉल की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने बताया कि एथेनॉल की कीमतों में 5 से 8 फीसदी बढ़ोतरी की गई है। एथेनॉल की कीमत 62.65 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। बी हैवी की कीमत 57.61 रुपये और सी हैवी की कीमत 45.69 प्रति लीटर कर दी गई है। इससे शुगर मिलों के हाथ में ज्यादा पैसा आएगा और वे किसानों के बकाये का भुगतान कर पाएंगे।
बता दें कि अगले सीज़न (दिसंबर 2020-नवंबर 2021) तक एथेनॉल का उत्पादन दोगुना होने का अनुमान है। उत्पादन बढ़ने से सरकार पेट्रोल में 8 फीसदी एथेनॉल मिलाने का लक्ष्य पूरा कर पाएगी। सूत्रों के मुताबिक नेशनल बायोफ्यूल पॉलिसी के तहत 2022 तक 10 फीसदी और 2030 तक 20 फीसदी Ethanol Blending जरूरी करने का लक्ष्य है।
केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार को जूट के बैग को बढ़ावा देने के लिए भी कदम उठाया औऱ कहा कि खाद्यान के सामान की जूट के बैग में पैकिंग की जाएगी। अब खाद्दान की सौ फीसदी पैकजिंग जूट के थैलों और चीनी के बीस फीसदी सामान की पैकजिंग जूट के थैलों में ही होगी। इससे पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, मेघालय, त्रिपुरा और आंध्र प्रदेश के जूट किसानों को फायदा होगा। आम लोगों के लिए जूट के थैलों का क्या दाम होगा, इसका फैसला कमेटी लेगी।