May 18, 2024

हर रोज घट रहे हैं 12 हजार एक्टिव केस, 101 दिन बाद आए सबसे कम केस

1 min read
Spread the love

सोमवार को 101 दिनों के बाद ऐसा पहली बार हुआ जबकि देश में 40 हजार से कम केस दर्ज आए। फिलहाल देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 79 लाख 46 हजार 429 है। सोमवार को संक्रमण के 36 हजार 470 नए मामले सामने आए।

बता दें कि कोरोना से अब तक 1 लाख 19 हजार 502 मरीजों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि कोरोना के संक्रमण से अब तक 72 लाख 1 हजार 70 लोग रिकवर हो चुके हैं। एक्टिव केस के मामले में भी जबरदस्त कमी देखने को मिली है। अभी 6 लाख 25 हजार 857 एक्टिव केस हैं, पिछले एक हफ्ते में रिकॉर्ड 1.18 लाख एक्टिव केस कम हुए हैं।

राजधानी में तीन दिन से संक्रमण के 4 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं। इससे पहले सितंबर में भी इसी तरह दैनिक मामले आ रहे थे, माना जा रहा था कि तब संक्रमण की दूसरी लहर थी। विशेषज्ञों का कहना है कि समय से पहले ही दिल्ली में कोरोना का तीसरा चरम दिख रहा है।

बात महाराष्ट्र की करें तो यहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड मरीजों की संख्या में गिरावट देखी गई। 3645 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 9905 लोग रिकवर हुए जबकि 84 मरीजों की मौत हुई। 16 लाख 48 हजार 665 लोग अब तक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि देश में 26 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10 करोड़ 44 लाख 20 हजार 894 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9 लाख 58 हजार 116 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.