शायद ना करे कोरोना वैक्सिन सब पर असर – केट बिंघम
1 min read

इस समय सारे देश कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटे हैं इसी सिलसिले में ब्रिटेन से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल ब्रिटेन की वैक्सीन टास्कफोर्स की चीफ केट बिंघम ने मंगलवार को ये कहकर सबको चौंका दिया कि हो सकता है कि कोरोना वैक्सीन सभी उम्र के लोगों पर असरकारक न हो। केट ने कहा कि पहले चरण में जो वैक्सीन लोगों तक पहुंचेगी वो परफेक्ट नहीं होगी, उसमें कमियां होंगी और हो सकता है कि ये सभी लोगों के लिए कारगर साबित न हो। हालांकि ऑक्सफ़ोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन ने मंगलवार को कहा कि शुरूआती नतीजों में उनकी वैक्सीन बुजुर्गों पर भी असर दिखा रही है जो कि काफी ख़ुशी की बात है।
केट ने आगे कहा कि फिलहाल तो हमें ये भी नहीं पता कि वैक्सीन कब तक बनेगी और या ये कभी बन भी पाएगी या नहीं। हमें ज़रुरत से ज्यादा सकारात्मकता की और नियमों का पालन करने की। लैंसेट जर्नल से बातचीत में उन्होंने कहा कि पहली जनरेशन की वैक्सीन में यकीनन कुछ खामियां होंगी, हमें इस बात के लिए तैयार रहना चाहिए कि ये वैक्सीन सिम्पटम को घटाएगी न कि बीमारी का पूरी तरह इलाज करने में सक्षम होगी। इतना ही नहीं सिम्पटम घटाने के मामले में भी शायद ये हर उम्र के लोगों के लिए कारगर साबित न हो। केट के मुताबिक 65 साल से ज्यादा कि उम्र के व्यक्तियों के लिए अभी परफेक्ट वैक्सीन का इन्तजार और लंबा हो सकता है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन बन भी गयी तो उसे सब तक पहुंचाना एक बड़ा चैलेंज होगा और कोरोना जैसी बीमारियों में इनके बार-बार फैलने का खतरा बना रहेगा।