March 12, 2025

मां-बेटे ने मिलकर बाप को लगाया ठिकाने, 5 महीने बाद हुआ पर्दाफाश

1 min read
Spread the love

उत्तरप्रदेश में एक मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, मामला वृंदावन कोतवाली पुलिस थाना का है पुलिस ने बुधवार को एक हत्या का मामले में में जो खुलासा किया, उससे लोग हतप्रभ रह गए। पता चला कि बहन को पिता द्वारा पीटना एक भाई को नागवार गुजरा और इसी गुस्से में नाबालिग बेटे ने पिता के सर पर रॉड से हमला कर दिया। इसके बाद बेटे ने पिता के चेहरे पर कपड़ा डालकर दोनों हाथों से उसका गला घोट दिया औऱ फिर शव को ठिकाने लगा दिया। करीब 5 महीने तक पुलिस ने गहनता से जांच की और साक्ष्यों के साथ जब खुलासा किया तो आईजी सतीश गणेश ने खुश होकर पुलिस टीम को 25 हज़ार और एसएसपी ने 10 हज़ार का इनाम देने की घोषणा कर दी।  जांच में पता चला कि बेटे और उसकी मां ने पिता के शव को बोरे में भरकर सुनसान इलाक़े में फेंक दिया और एसिड और पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे मृतक की पहचान न हो सके।

पुलिस के अनुसार नाबालिग हत्यारोपी यूट्यूब पर क्राइम पेट्रोल व इसी प्रकार के सीरियल देखता है और जिस कारण उसे अपराध करने व उसको छिपाने की भली-भांति जानकारी है। इसी वजह से इतनी चतुराई से घटना को अंजाम देकर साक्ष्यो को नष्ट कर दिया। घटना के दिन से लेकर आज तक किशोर और मृतक की पत्नी संगीता मिश्रा से कई दौर की पूछताछ की गई। लगातार बार-बार पूछताछ किए जाने पर अभियुक्ता और किशोर के बयानो में विरोधाभास आने लगा और वे अपनी बनी बनाई कहानी को भूलकर विरोधाभास वाले बयान देने लगे। आखिरकार परिस्थितिजन्य साक्ष्यों और पुलिस टीम के द्वारा की गई पूछताछ के आगे बाल अपचारी व अभियुक्ता कोई रास्ता ना देखकर सच्चाई बताने पर मजबूर हो गए। पूरा घटनाक्रम साक्ष्यों के आधार पर बयान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *