आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं
1 min read
जौनपुर /ब्यूरो डेस्क : कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को सामान्य प्रेक्षक आर गिरजा ने मल्हनी उपचुनाव की तैयारी की समीक्षा की.जिला निर्वाचन अधिकारी/ दिनेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर भी उपस्थिति रहे . सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो से नोडल अधिकारी सख्ती से निपटे . कलेक्ट्रेट सभागार में 367-मल्हनी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान प्रेक्षक ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करें तथा चुनाव में जिसे जो कार्य दिया गया है उसे समय से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया जाए। मतदान बूथों पर किसी प्रकार की कोई कमी न रहने पाए। प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किया जाए। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेक्षक को जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन संबंधी समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा, जिसके लिए मास्क, गल्प्स, सेनेटाइजर तथा पीपीई किट की व्यवस्था कर ली गई है। सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि वह मतदान केंद्र पर मास्क लगाकर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वाहन प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि चुनाव में लगने वाले वाहनों की व्यवस्था हो गई है, विकलांग मतदाताओं के लिए समाज कल्याण अधिकारी द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है, सभी मतदान केंद्रों पर विकलांगों के लिए रैंप बनाए गए हैं, जिससे उन्हें बूथ तक पहुंचने में आसानी रहे। स्वीप कोआडिनेटर मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए चुनावी पाठशाला है तथा रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को मास्क लगाकर मतदान केंद्र पर आने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। 31 अक्टूबर तक स्वीप कार्यक्रम चलाया जाएगा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निर्वाचन हेतु पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार है। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 06 थाने आते हैं जहां सभी पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। चुनाव को प्रत्येक दशा में निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जाएगा। प्रेक्षक ने 10 नवंबर को नवीन मण्डी में होने वाली मतगणना की तैयारियां पूर्ण करने के लिए भी दिशा निर्देश दिए बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, रिटर्निंग ऑफिसर नीतीश कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सहदेव मिश्र सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
संदीप कुमार ब्यूरो चीफ ,भारत विमर्श जौनपुर