एक बार फिर दीपिका पादुकोण की मैनेजर से होगी पूछताछ, NCB ने भेजा समन
1 min read

बॉलिवुड में इन दिनों NCB का खौफ बरकरार है, NCB कई सारे सेलेब्रिटीज से ड्रग्स मामले में पूछताछ कर चुकी है। वहीं अब इस जांच के बीच एक बड़ी खबर आ रही है, एनसीबी ने अब दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को एक बार फिर से समन भेजा है। उनसे ड्रग्स मामले में फिर से पूछताछ होने वाली है, इस बात को खुद एनसीबी के अधिकारी ने कंफर्म किया है।
सूत्रों की मानें तो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इस खबर को कंफर्म करते हुए बताया कि मैनेजर करिश्मा प्रकाश को बुधवार को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। बता दें कि कुछ समय पहले दीपिका और करिश्मा के बीच व्हाट्सएप चैट सामने आई थी। इस चैट में ड्रग्स को लेकर बातचीत का अंदेशा जताया जा रहा था। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करिश्मा ने एनसीबी के सामने चैट की बात तो कबूल की थी लेकिन इस चैट में ड्रग्स की बजाए एक अलग तरह की सिगरेट होने की बात कही थी। वहीं इसी मामले में पूछताछ के लिए दीपिका पादुकोण को भी एनसीबी ने बुलाया था।

आपको बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल से जांच कर रही एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद रिया चक्रवर्ती को बेल मिल गई थी। इस मामले में कई अन्य गिरफ्तारियां भी हुई थीं लेकिन अभी तक कोई और जानकारी सामने नहीं आई है। इस केस में अब तक दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह से भी पूछताछ की जा चुकी है।