पशु तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुदभेड
1 min read
चित्रकूट — चित्रकूट जनपद में पशु तस्कर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई है । मुठभेड़ में दो पशु तस्करों के पैर में गोली लग गई जिसपर पुलिस ने दोनों घायल बदमाश सहित 5 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तो वहीं मुठभेड़ में SOG पुलिस टीम के एक सिपाही को भी गोली लगी है। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मानिकपुर में भर्ती कराया गया । पकड़े गए आरोपियों के पास से एक 315 बोर का अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है अन्य भागे बदमाशों को पकड़ने के पुलिस जंगल में सर्चिंग अभियान चला रही है । यह पूरा मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र के काली घाटी के पास का है जहां रात में पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्करों ने जंगल से भैंस चोरी कर एक जगह एकत्र कर लिया है और रात में सभी पशुओं को गाड़ी में भरकर ले जायेंगे जिसपर मानिकपुर,कोतवाली, भरतकूप और SOG पुलिस टीम को बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाया गया था तभी रात में बदमाश I20 कार से आए और पुलिस ने घेरा बंदी की गई तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू दिया और SOG के एक सिपाही ज्ञानेश मिश्रा को गोली लग गई तभी पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल दोनों बदमाशों सहित 5 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से अभी 315 बोर का एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मानिकपुर में भर्ती कराया है । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह में बताया है कि मुठभेड़ में 5 बदमाश गिरफ्तार हुए हुए जिनमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है और उनका एक सिपाही भी घायल हुआ है रात का अंधेरा पाकर कुछ बदमाश जंगल के रास्ते भाग निकले है जिनको पकड़ने के लिए सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है । यह पकड़े गए बदमाश पशु तस्करी का काम करते थे जो मुखबिर की सूचना पर इनकी घेरा बंदी को गई थी बदमाशों के फायरिंग करने पर मुठभेड़ हुई है । पकड़े गए आरोपियों से चार सतना जिले के रहने वाले है और एक कौशांबी जिले का रहने वाला है इनपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है जिनसे पूछताछ कर और अन्य भागे बदमाशों को पकड़ कर पूरे गैंग का खुलासा किया जाएगा।


भारत विमर्श चित्रकूट उत्तर प्रदेश
