December 13, 2025

शांति सद्भावना, भाईचारे से मिलजुल कर मनायें त्यौहार-कलेक्टर

1 min read

सतना – जिले की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप गणेशोत्सव, मिलाद-उन-नबी, नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण, भाईचारे की भावना और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुल कर मनाया जाएगा। इस आशय की अपील शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में संपन्न शांति समिति की बैठक में की गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, अपर कलेक्टर विकास सिंह, एसडीएम राहुल सिलाडिया, आरएन खरे, सोमेश द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर बीके मिश्रा, सीएसपी देवेंद्र सिंह सहित समिति के सदस्य स्पीकर नगर निगम राजेश चतुर्वेदी, प्रभाकर चतुर्वेदी, कुदरत उल्ला बेग, जिया बेग, रवीन्द्र सिंह सेठी, राजेश दुबे सहित अन्य सदस्य और अधिकारी गण उपस्थित रहे।
शांति समिति की बैठक में 5 सितंबर को ईद मिलादुन्नवी के जुलूस और गणेश चतुर्थी पर प्रतिमाओं की स्थापना और 6 सितंबर को गणेश विसर्जन की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। बैठक में सभी त्यौहार आपसी समन्वय, भाईचारे की भावना और शांति, सौहार्द के वातावरण में मनाए जाने के संबंध में सहमति जताई गई। श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में कृत्रिम कुंड बनाया गया है। इसके अलावा 4 अन्य स्थल माधवगढ सतना नदी, जिगनहट घाट सतना नदी, देवरा सतना नदी और उचवा टोला सतना नदी को विसर्जन स्थल बनाया गया है। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए भी आगामी समय में इसी कुण्ड का उपयोग किया जायेगा। जिले के नागरिकों से इन निर्दिष्ट स्थलों पर ही प्रतिमा विसर्जन करने की अपील की गई है। अन्य स्थलों पर विसर्जन नहीं किया जाये। समिति ने आग्रह किया है कि यथा समय मूर्तियों का विसर्जन प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक पूर्ण कर लिया जाये। विसर्जन स्थल पर प्रकाश, पानी, सुरक्षा और साफ-सफाई के पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने जिगनहट घाट पर वाहनों की पार्किंग तथा सभी विसर्जन स्थलों पर आवश्यक व्यवस्था के लिए एसडीएम और सीएसपी को निरीक्षण करने की बात कही।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि गणेश प्रतिमाओं की सार्वजनिक स्थापना होने के बाद पंडाल और आयोजकों से चर्चा के लिए एसडीएम सिटी और सीएसपी पृथक से शांति समिति की बैठक आयोजित करेंगे। जिसमें विसर्जन के मार्ग और चल जुलूस के रूट के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी। शांति समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने जिले की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप आगामी सभी त्यौहार शांति, भाईचारे की भावना और उल्लास पूर्वक मिलजुल कर मनाने की अपील जिले वासियों से की है। समिति में सर्वसम्मति से अपील की गई है कि मिलाद-उन-नबी और गणेश विर्सजन, प्रतिमा विसर्जन जुलूसों में अवांछित तत्वों और गडबडी करने वाले तत्वों से परहेज किया जाये।
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के नागरिकों में एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करते हुए सभी वर्गों के लोगों की मिलजुल कर उत्साह से त्यौहार मनाने की गौरवशाली परंपरा रही है। जिले की समभाव और सद्भाव की सामूहिक परंपरा कायम रखते हुए सभी त्यौहार मिलजुल कर मनाये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सामान्य शिष्टाचार और नियमों का पालन सभी को करना चाहिए। सभी का यही भाव होता है कि अपने शहर अपने जिले की फिजा बिगडनी नहीं चाहिए। विसर्जन के दौरान जल संरचनाओं के निकट नहीं जाये ताकि असावधानी से कोई अप्रिय घटना से बचा जा सके।

भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *