December 13, 2025

सतना कालेकर ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ किया भ्रमण

1 min read
Spread the love

सतना – कलेक्टर सतना डा .सतीश कुमार इस के नेतृत्व में गुरुवार को जिले के समस्त विभाग प्रमुख अधिकारियो के साथ स्वास्थ्य ,कृषि ,शिक्षा की समुदाय स्तरीय व्यवस्थाओं एवं पहुंच की निगरानी हेतु भ्रमण किया ।इस दौरा कार्यक्रम में डा एस सतीश कुमार कलेक्टर सतना द्वारा प्राथमिकता के क्रम में स्वास्थ्य केंद्र बरा कला का निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय ,स्वास्थ्य केंद्र खुला पाया गया,जहां पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी लवली वर्मा उपस्थित रही लेकिन मरीज नहीं थे।इसकी जानकारी ली गई तो बताया गया कि ग्राम में दस्तक अभियान चल रहा है, इसी दौरान कलेक्टर द्वारा बी पी मशीन के बारे में जानकारी लेने पर बताया गया कि मशीन उपलब्ध है इस पर शोभित सिंह का बी पी जॉच करने के लिए कहा गया, फिर ग्राम से कुछ पुरुष एवं महिला भी आ गई । कलेक्टर द्वारा महिला दुर्घटिया बाई का बी पी चेक करने को कहा गया जिसकी जॉच पश्चात 110/76 एवं शुगर की जॉच कराए जाने पर 150 निकली जो कि प्री डायबेटिक पाई गई।, कलेक्टर द्वारा एन सी डी के तहत स्क्रीनिंग के बारे में सी एच ओ से जानकारी चाही जो कि सही जानकारी नहीं दे पाई ।
कलेक्टर ने सभी को एन सी डी पोर्टल में पंजीकृत करने के लिए कहा साथ ही निर्देश दिए है कि ग्राम स्तर पर आशा कार्यकर्ता से 30 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों की सूची तैयार करवाकर कैंप लगाए। उसके पश्चात उन्हें एन सी डी पोर्टल में पंजीकृत करे एवं निरंतर दी जाने वाली दवाएं उपलब्ध कराए ,जो हेल्थ वेलनेस सेंटर पर उपलब्ध हो वो यहां से दिलवाए शेष दवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उपलब्ध करवाए एवं समय समय से उनकी पुनः जॉच करें,।इसी दौरान ग्राम की महिला श्रीमती अरुणा पांडे के द्वारा कलेक्टर से बताया गया कि नंदा मिश्रा नेत्र सहायक कोठी के द्वारा मेरी आंख का परीक्षण किया गया लेकिन चश्मा अभी तक नहीं मिला है साहब मुझे चश्मा दिलवा दिया जाए ।कलेक्टर के निर्देश पर डा एल के तिवारी ने तत्काल अंधत्व निवारण कार्यक्रम में सहायक कुलदीप को चश्मा वितरण के लिए अतिशीघ्र उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए,। कलेक्टर महोदय ने जिले के सभी नेत्र सहायक की मीटिंग बुलाकर समीक्षा के निर्देश डा तिवारी को दिए,। इसी क्रम में हेल्थ वेलनेस सेंटर के बाहर बाउंड्री बनाए जाने की मांग ग्राम वासियों के द्वारा की गई है,।नागोद क्षेत्र भ्रमण के दौरान जसो स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण किया ।इस दौरान स्टाफ एवं वहां उपस्थित लोगों से जानकारी लेने पर पाया गया कि पदस्थ चिकित्सक डॉ वीना सरकार निरंतर 6 माह से अनधिकृत तौर से अनुपस्थित है,।कलेक्टर ने संबंधित टर्मिनेशन की कार्यवाही के लिए डा एल के तिवारी सी एम एच ओ को निर्देशित किया है, ।कलेक्टर ने नागौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्था में सुधार लाने बी एम ओ को निर्देशित करने के लिए कहा है,। कलेक्टर द्वारा स्पष्ट तौर पर डा एल के तिवारी को निर्देशित कर कहा है कि जिला चिकित्सालय में आशा कार्यकर्ता की शिकायत निरंतर मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आती है जो आशा कार्यकर्ता का यह कृत्य शासन की अपेक्षा के विरुद्ध है,जिस संबंध में हाल ही में जिला ब्लड बैंक में एक आशा कार्यकता द्वारा हितग्राही को ब्लड बैंक से दिलाने के एवज में पैसे की मांग करने की शिकायत एवं एक आशा कार्यकर्ता द्वारा जिला अस्पताल में रेफर मरीज को अस्पताल में सुविधाओं की कमी बताकर भयभीत करने एवं प्राइवेट चिकित्सालय ले जाने के लिए प्रेरित करने संबंधी घटना में मिडिया के द्वारा वायरल वीडियो को साक्ष्य मानकर उनके टर्मिनेशन की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।

भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *