December 13, 2025

मैहर से मानवता को शर्मसार करती तस्वीर आई सामने, पालकी पर चार कंधों मरीज लेकर जाते दिखे परिजन

सतना – आज़ादी के बाद भी मैहर में कुछ गांव ऐसे हैं जो आज भी मूलभूत सुविधाओं से महरूम है जानकारी के अनुसार बीमार दीनदयाल पाल को सड़क न होने की वजह से कीचड़ भरे रास्तों पर पालकी से ढोकर अस्पताल ले जाया गया ग्रामीण ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है, यह तस्वीर सरकार की योजनाओं और नेताओं के खोखले वादों की पोल खोलती है बताया जा रहा है कि इस गांव में दशकों से गर्भवती महिलाएं, मासूम बच्चे और बीमार ग्रामीण सड़क के लिए तरस रहे हैं, कई जिंदगियां समय पर अस्पताल न पहुँच पाने की वजह से दम तोड़ चुकी हैं यह हालात सत्ता और व्यवस्था दोनों पर करारा तमाचा है।

भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *