बिहार में मतदान के शुरु होते ही ट्वीट वॉर भी शुरु

बिहार में आज पहले चरण के मतदान शुरु हो गए हैं पहले चरण में कुल 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लोगों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं, कुछ जगह शुरुआत में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में दिक्कत की खबर आई थी, लेकिन बाद में फिर वोटिंग ने रफ्तार पकड़ ली। खबरों के मुताबिक सुबह 11 बजे तक 16.96% मतदान हो चुका है। पहले चरण के लिए कुल 1066 उम्मीदवार मैदान में हैं और 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डाल रहे हैं। कोरोना को देखते हुए वोट के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। लोगों को सावधानी बरतने की हिदायतें भी दी जा रहीं हैं।
इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी नेताओं के ट्वीट लगातार आ रहें हैं और वॉर भई शुरु हो चुकी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग जा सकती है। क्योंकि राहुल ने आज ट्वीट कर महागठबंधन के लिए वोट करने की अपील की थी। वहीं तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि महागठबंधन के साथियों संग आज तानाशाही एनडीए सरकार की गोली से शहीद श्रद्धालुओं को मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम बताएं पुलिस को जनरल डायर बन निर्दोषों पर क्रूरतापूर्वक गोली चलाने की अनुमति किसने दी? 10 नवंबर को सरकार बनते ही दोषियों को सख़्त सजा निश्चित।
इसी के साथ गया में भारतीय जनता पार्टी के नेता और मंत्री प्रेम कुमार बुधवार को अलग अंदाज में वोट डालने पहुंचे। प्रेम कुमार साइकिल पर सवार होकर पोलिंग बूथ तक पहुंचे, इस दौरान उनके मास्क पर भी पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह छपा हुआ था। जब आचार संहिता को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि उनकी मंशा नियम उल्लंघन की नहीं है।
